Latest Update
 
Story Details
भारत सरकार  के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं आईआईटी भिलाई इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में तीन दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा वित्तीय सशक्तिकरण फिंनटेक फिर आल पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय जब तकनीकी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर केशव कांत साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुनील कुमेटी प्रोजेक्ट प्रिंसिपल इनवेसिटगेटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन , इसके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोज दास लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर महासमुंद प्रोफेसर एल एस गजपाल विभागाध्यक्ष क्षेत्रीय अध्ययनशाला एवं समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर एवं श्री जीएस कागजी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद एवं प्राचार्य डॉ एस बी कुमार शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के 50 छात्राएं सम्मिलित हो रहे है जिन्हें वित्तीय प्रबंधन डिजिटल साक्षरता स्मार्ट सेविंग स्कीम, बैंक लोन से संबंधित फाइनेंशियल रिस्क एवं साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सवेतलाना नागल विभागाध्यक्ष सूक्ष्म जीव विज्ञान ने किया धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरस्वती वर्मा ने प्रस्तुत किया ।
      इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं स्टाफ ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। उद्घाटन सत्र के उपरांत प्रथम सत्र में श्री मनीष दास ने वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता एवं महत्व पर व्याख्यान दिया। पूर्व डिविजनल मैनेजर ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स श्री अनिल साव ने अपने वक्तव्य में वित्तीय प्रबंधन एवं स्मार्ट सेविंग स्कीम्स की जानकारी साझा की तथा सखी समूह से टी प्पणी दुर्गा ज्योति राव ने वित्तीय साक्षरता से संबंधित आवश्यक कानूनी सलाह छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शीलभद्र  कुमार ने प्रतिभागियों से कहा कि वित्त प्रबंधन की जानकारी हर छोटे एवं बड़े इंसान को होना आवश्यक है तभी व्यक्ति अपना भविष्य सुरक्षित एवं सुखद बना सकता है। प्रोफेसर गजपाल ने अपने वक्तव्य में आने वाले तीन दिनों की कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं प्रतिभागियों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया साथी उन्होंने छात्राओं को इस कार्यशाला के उपरांत अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर केशव कांत साहू ने भारत सरकार की पहल एवं उद्देश्यों की जानकारी समस्त प्रतिभागियों को दी प्रोफेसर साहू ने इस बात पर जोर दिया कि ग्रामीण एवं पिछड़े इलाकों में वित्तीय साक्षरता आज भी ना के बराबर है ऐसे में जरूरी है की युवा पीढ़ी अपने गांव में वित्तीय तकनीक की जानकारी अपने समाज में प्रसारित करें और सही मायने में भारत सरकार की पहल के ब्रांड एंबेसडर बने। 
इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में  महाविद्यालय के समस्त छात्राएं भी उपस्थित रही और आयोजन से लाभान्वित हुई।