Latest Update
 
Story Details

शासकीय माता कर्माकन्या महाविद्यालय महासमुंद द्वारा, प्राचार्य डॉ शीलभद्र कुमार के निर्देशन मेंदिनांक 14/09/2023 को महाविद्यालय केअंग्रेजी विभाग और आतंरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा  राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 के अनुपालन में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्राओं के हेतु “जीवनी लेखन” या(बायोग्राफिकल केरेक्टर स्कैच राइटिंग)“ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन कियागया l

व्याख्यान में अतिथिवक्ता के रूप में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंदसे श्री आशुतोष पुरी गोस्वामी, सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी) को आमंत्रित किया गयाथा l श्री आशुतोष पुरी गोस्वामी ने छात्राओं को प्रभावी जीवनी लेखन के विभिन्नपहलुओं के बारे विस्तार से बताया l उन्होंने ने बताया की जीवनी को खण्डों जैसेपरिचय, पारिवारिक इतिहास, प्रारंभिक जीवन, महत्वपूर्ण कार्य, उप्लाब्धियाँ इत्यादिमें विभक्त करके लिखा जा सकता है एवं अंत में छात्राओं के प्रश्नों का निदान कियागयाl

इस व्याख्यान मेंमहाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के 71 छात्राओं ने भाग लिया l व्याख्यान मेंउपस्थित छात्राओं को सहायक प्राध्यापक डॉ सरस्वती वर्मा, डॉ मनोज कुमार शर्मा, डॉस्वेतलाना नागल, श्री ओम प्रकाश पटेल, श्री वी के साहू, श्री ओंकार प्रसाद साहू,श्री जगदीश खटकर ,सुश्री वंदना यादव, सुश्री कविता गहीर, श्री खगेश्वर नवरंगे,श्री अरविंद साहू एवं सुश्री प्रेरणा, ग्रंथपाल श्री अजय श्रीवास एवं  प्रयोगशाला तकनीकीशियन आश्विनी कुमार लोधी ने  बधाई दीl