Latest Update
 
Story Details

शासकीय माता कर्माकन्या महाविद्यालय महासमुंद द्वारा, प्राचार्य डॉ शीलभद्र कुमार के निर्देशन में दिनांक12/07/2023 को महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग औरआतंरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एड ऑन कोर्स के अंतर्गत व्याहारिकअंग्रेजी व्याकरण कोर्स के छात्राओं के हेतु विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन कियागया l

व्याख्यान में अतिथिवक्ता के रूप में शासकीय पॉलिटेक्निक महासमुंद से डॉ लक्ष्मीकान्त कराल(व्याख्याता-अंग्रेजी) को आमंत्रित किया गया था l डॉ कराल ने छात्राओं को प्रभावी अंग्रेजीलेखन के विभिन्न पहलुओं के बारे विस्तार से बताया l साथ ही उन्होंने प्रतियोगीपरीक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक छात्राओं को अंग्रेजी भाषा का शब्द भंडार कैसेविकसित करने, शब्दों को क्रमबद्ध व्यवस्थित करने, वाक्य में त्रुटी सुधार जैसेमहत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की एवं अंत में छात्राओं के प्रश्नों का निदान कियागयाl

इस व्याख्यान मेंमहाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के 19 छात्राओं ने भाग लिया l व्याख्यान मेंउपस्थित छात्राओं को सहायक प्राध्यापक डॉ सरस्वती वर्मा, डॉ मनोज कुमार शर्मा, डॉस्वेतलाना नागल, श्री ओम प्रकाश पटेल, श्री वी के साहू, श्री ओंकार प्रसाद साहू,श्री जगदीश खटकर ,सुश्री वंदना यादव, सुश्री कविता गहीर, श्री खगेश्वर नवरंगे, श्रीअरविंद साहू एवं सुश्री प्रेरणा , ग्रंथपाल श्री अजय श्रीवास एवं  प्रयोगशाला तकनीकीशियन आश्विनी कुमार लोधी बधाईदीl